उदितवाणी, कांड्रा: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर सरायकेला स्थित पदमपुर में स्थित बिजली उत्पादन कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया. इस रैली में कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने “आधुनिक का नारा, ऊर्जा संरक्षण संकल्प हमारा” और “बिजली बचाओ, देश को विकसित बनाओ” जैसे नारे लगाते हुए ऊर्जा संरक्षण के महत्व को सब तक पहुँचाने की कोशिश की.
सर्वश्रेष्ठ विभाग का सम्मान
तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कंपनी के मकैनिकल मेंटेनन्स डिपार्टमेंट (एमएमडी) को ऊर्जा संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ विभाग घोषित किया गया. वहीं, ऑपरेशन्स विभाग को उपविजेता का सम्मान प्राप्त हुआ.
जागरूकता रैली और पौधरोपण
रैली में कर्मचारियों ने ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी तख्तियां और पोस्टर के साथ भाग लिया. रैली का समापन बुद्ध उद्यान में हुआ, जहां कंपनी अधिकारियों ने पौधरोपण किया. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण की शुरुआत हमें अपने घरों से करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इससे पर्यावरण को तो फायदा होता ही है, साथ ही यह आर्थिक दृष्टिकोण से भी लाभकारी है.
कार्यक्रम में विशेष योगदान
कंपनी के अन्य अधिकारी, जैसे एमएन सिंह, राजेश कुमार शर्मा, संजीव चौधरी, एनएसपी राव, अमल बैद्य और अजय बांगड़े ने भी ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किए. रैली को सफल बनाने में तरुण कुमार, अनूप कुमार, अनिल कुमार सोनी सहित ऑपरेशन्स विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण
रैली के बाद, कर्मचारियों और संवेदकों के लिए प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए.
रैली के संदेश
आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड परिसर में हर साल राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह बड़े उत्साह से मनाया जाता है, जिसमें ऊर्जा संरक्षण के प्रति कर्मचारियों और समुदाय में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।