उदित वाणी, आदित्यपुर : श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर सोमवार को आदित्यपुर के जय प्रकाश उद्यान में भक्ति और उल्लास का अद्भुत नजारा देखने को मिला. यज्ञ समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा और रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
रथ पर सवार हुए जगद्गुरु
रथ पर सवार होकर जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ त्रिदंडी संत सुंदरराज महाराज ने यात्रा का नेतृत्व किया. श्रद्धालु “श्रीमन्नारायण” के जयकारों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना रहे थे.
महायज्ञ और कथा ज्ञान का शुभारंभ
आज से ही श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई. इसके अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम के रूप में जल कलश यात्रा और शिव परिवार की मनमोहक झांकी निकाली गई.
शोभायात्रा ने भरा उत्साह
जय प्रकाश उद्यान से शुरू हुई यह शोभायात्रा एस-टाइप चौक और हरिओम नगर घाट से होकर गुजरी. हरिओम नगर घाट पर जल कलश की विधिवत भराई के बाद यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना का आरंभ हुआ.
महिलाओं ने बढ़ाया आयोजन का सौंदर्य
डीजे की धुन पर, पीले वस्त्रों में सजी हजारों महिलाएं और युवतियां कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं. उनकी उपस्थिति ने यात्रा को विशेष आकर्षण प्रदान किया.
सुशोभित झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
शिव परिवार की झांकियां और रथ पर विराजमान संत की छवि ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे आदित्यपुर ने इस भव्य आयोजन को एक उत्सव की तरह मनाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।