उदित वाणी, जमशेदपुर: कौशिक मोदी ने यंग इंडियंस (YI) जमशेदपुर चैप्टर के नए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष उदित अग्रवाल का स्थान लिया है.
नई कार्यकारी समिति का गठन
श्रुति झुनझुनवाला को 2024 – 2025 के लिए नई कार्यकारी समिति की को-चेयर बनाया गया है. CII YI के जमशेदपुर चैप्टर के वार्षिक समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया.
निवर्तमान अध्यक्ष उदित अग्रवाल का संदेश
निवर्तमान अध्यक्ष उदित अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सिविल डिफेंस, दक्षिण पूर्व रेलवे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ACCI) और जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों के सहयोग से ही यंग इंडियंस विभिन्न जागरूकता और कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ा पाया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।