उदित वाणी, जमशेदपुर: धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार कदमा थाना क्षेत्र में अधिसूचित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई जमशेदपुर के वार्ड नंबर 2, खाता नंबर 1217, प्लॉट नंबर 55/2797 पर की गई.
अतिक्रमण हटाने का निर्देश
बी.पी.एल.ई/जे.पी.एल.ई वाद के तहत संबंधित भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ पारित आदेश के अनुसार अतिक्रमणकारी को सात दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था.
निर्माण कार्य को जमींदोज किया गया
निर्देश का अनुपालन न होने पर, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल और महिला बल की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाया गया. इस कार्रवाई का नेतृत्व अंचल अधिकारी जमशेदपुर मनोज कुमार ने किया. कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज तथा कदमा थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।