उदित वाणी, चांडिल: झामुमो ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में कोल्हान के 5 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यह बड़ी कार्रवाई झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय द्वारा की गई है.
निष्कासन का कारण
गुरुवार को जारी एक आदेश के तहत विनोद पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों, जनसंवाद माध्यमों, और सरायकेला-खरसावां जिला समिति के वरिष्ठ नेताओं से प्राप्त सूचनाओं और साक्ष्यों के आधार पर की गई है. आरोप है कि इन नेताओं ने पार्टी के दिशा-निर्देशों और पार्टी नेतृत्व के निर्णयों के विपरीत कार्य किए और पार्टी की छवि को धूमिल किया.
निष्कासित नेता
निष्कासित किए गए नेताओं में रूद्र प्रताप महतो (केंद्रीय सदस्य), गोपाल महतो (केंद्रीय सदस्य), मो. मुरतेज अंसारी (जिला उपाध्यक्ष, सरायकेला-खरसावां), बुद्धेश्वर मार्डी (जिला सचिव, सरायकेला-खरसावां), और तरूण दे (पूर्व केंद्रीय सदस्य) शामिल हैं.
झामुमो की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया
झामुमो द्वारा यह कदम पार्टी के अनुशासन को बनाए रखने और पार्टी की छवि को बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है. पार्टी नेतृत्व ने साफ कहा है कि भविष्य में ऐसी किसी भी पार्टी विरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
संगठन में अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता
झामुमो पार्टी का मानना है कि संगठन में अनुशासन बनाए रखना बेहद आवश्यक है. यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि पार्टी किसी भी प्रकार के अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।