उदित वाणी, चांडिल: रविवार को डैम रिसोर्ट परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) चांडिल प्रखंड का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में विधायक सविता महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. समारोह के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और प्रखंड के विकास में उनकी भूमिका की सराहना की.
कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
मिलन समारोह में चांडिल प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के अध्यक्ष, सचिव और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी कार्यकर्ता उत्साह से सराबोर दिखाई दिए और उन्होंने विधायक को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया और उन्हें शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.
भविष्य में अन्य प्रखंडों में भी होगा आयोजन
विधायक सविता महतो ने कहा कि इस प्रकार के मिलन समारोहों का आयोजन अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी किया जाएगा, ताकि कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाया जा सके और वे अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा कर सकें.
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी, जिला अध्यक्ष डॉ. सुभेंदु महतो, झामुमो नेता कार्तिक महतो, केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, चारु चांद किस्कु, सुधीर किस्कु, काबलु महतो, समीर महतो, विधायक की बेटी स्नेहा महतो, ओमप्रकाश लायेक, सचिन महतो, बिजली माझीयान, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, सरवर आलम, मो. नौशाद, धरमु गोप, माधव सिंह मानकी, मनमन सिंह, शेख फरीद, हीरा लाल महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, सुदामा हेम्ब्रम, राहुल वर्मा, बैद्यनाथ टुडू, दीनबंधु महतो, आशीष मंडल, दिलीप किस्कु, राजू किस्कु, समर भुईया, हरेन सिंह, श्रीकांत महतो, मोहन कर्मकार, अरुण टुडू सहित हज़ारों महिला-पुरुष झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।