उदित वाणी, आदित्यपुर: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर दी है. इसके बावजूद, झारखंड के राज्यकर्मियों को यह लाभ अब तक नहीं मिला है.
कर्मचारी महासंघ की अपील
कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शशांक कुमार गांगुली ने झारखंड सरकार से अपील की है कि राज्यकर्मियों के हित में इस प्रस्ताव को अगली कैबिनेट बैठक में पारित किया जाए.
अगली कैबिनेट बैठक की तिथि
राज्य सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 24 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में महंगाई भत्ते को स्वीकृति दी जाएगी, जिससे हजारों राज्यकर्मियों को राहत मिल सकेगी.
कर्मचारी संगठनों की अपेक्षा
राज्यकर्मी संगठनों का मानना है कि महंगाई भत्ते की घोषणा राज्यकर्मियों के आर्थिक संतुलन को बनाए रखने में मददगार होगी. यह न केवल कर्मचारियों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करेगा, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।