उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के आउटर सर्किल रोड स्थित क्वार्टर नंबर एल5/24 में बुधवार शाम चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. घर के मालिक भावेश चंद्र पाल अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, तभी चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया.
चोरी की घटना का विवरण:
भावेश चंद्र पाल और उनका परिवार शाम करीब 6:30 बजे पास ही एक परिचित के घर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जब वे रात करीब 9:30 बजे लौटे, तो उन्होंने पाया कि उनके घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. घर में प्रवेश करते ही सामान बिखरा हुआ और अलमारियां खुली मिलीं.
भावेश चंद्र पाल ने तुरंत घटना की सूचना बिष्टुपुर थाने को दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
क्षति का आकलन जारी:
भावेश चंद्र पाल ने बताया कि चोरी हुए सामान का अभी तक पूरी तरह आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया नकदी और आभूषण गायब होने की आशंका है.
पुलिस की कार्रवाई:
बिष्टुपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।