उदित वाणी, जमशेदपुर: स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की एक बैठक बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में स्वर्णरेखा महोत्सव के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
नदी पूजन के कार्यक्रम की रूपरेखा
बैठक में तय किया गया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी 14 जनवरी को स्वर्णरेखा महोत्सव मनाया जाएगा. इस दिन नदी पूजन सोनारी स्थित दोमुहानी नदी घाट पर प्रातः 10:30 बजे और सीतारामडेरा के पाण्डेय घाट पर प्रातः 11:30 बजे होगा. पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्राप्त हो सके.
गोष्ठी में होंगे प्रमुख पर्यावरणविद्
नदी पूजन के साथ-साथ इस दिन संध्या समय मिलानी हॉल, बिष्टुपुर में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा. गोष्ठी में विधायक सरयू राय समेत कई जाने-माने पर्यावरणविद् और पर्यावरण प्रेमी भी शामिल होंगे. यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
स्वर्णरेखा महोत्सव का 20वां आयोजन
स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन युगांतर भारती और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जाता है. नदी पूजन कार्यक्रम में शहर और राज्य की कई प्रमुख विभूतियां शामिल होती हैं. इस वर्ष यह स्वर्णरेखा महोत्सव का 20वां आयोजन होगा, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल है.
बैठक में प्रमुख उपस्थित लोग
बैठक में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल के अलावा आशुतोष राय, मुकुल मिश्रा, सुबोध श्रीवास्तव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पवन सिंह, पप्पु सिंह और सन्नी सिंह समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।