उदित वाणी, जमशेदपुर: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों शहजादे, माता गुजरी और अन्य सिख शहीदों की शहादत को समर्पित एक विशाल चेतना मार्च गुरुद्वारा स्टेशन रोड से 28 दिसंबर को सुबह 6 बजे निकलेगा. इस मार्च का आयोजन गुरुद्वारा स्टेशन रोड प्रबंधक कमेटी, सिख स्त्री सत्संग सभा, महाराजा रणजीत सिंह सेवादल के सहयोग से किया जा रहा है.
मार्च का मार्ग और समापन
चेतना मार्च स्टेशन रोड गुरुद्वारा से शुरू होकर जुगसलाई की प्रमुख सड़कों से होते हुए पुनः स्टेशन रोड गुरुद्वारा में समाप्त होगा. इस अवसर पर शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
संगत से भागीदारी का आग्रह
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया और महासचिव कमलजीत सिंह ने समूह साध संगत से समयानुसार चेतना मार्च में भाग लेने का अनुरोध किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।