उदित वाणी, जमशेदपुर: आज जिला परिषद कार्यालय, जमशेदपुर में बहुप्रतीक्षित बहरागोड़ा हावड़ा हाट की खुली डाक बोली आयोजित की गई. इस बार भी अप्पू राउत ने सर्वोच्च 72 लाख की बोली लगाकर हाट अपने नाम कर लिया. बोली में कुल चार प्रतिभागियों—सनत कुमार मंडल, निर्मल दुबे, अप्पू राउत और अरुण बारिक—ने हिस्सा लिया.
निर्णायक दौर: 24वें राउंड में फतह
बोली का माहौल शुरू से ही रोचक रहा. निर्मल दुबे ने 23वें राउंड तक 71.50 लाख की बोली लगाई. लेकिन 24वें राउंड में अप्पू राउत ने 72 लाख की बोली लगाकर बढ़त बना ली. आखिरकार, निर्मल दुबे ने 24वें राउंड में सरेंडर कर दिया और हावड़ा हाट फिर से अप्पू राउत के नाम हो गया.
पिछले साल भी अप्पू राउत का दबदबा
गौरतलब है कि पिछले साल भी अप्पू राउत ने 31 लाख की बोली लगाकर निर्मल दुबे को पछाड़ते हुए हावड़ा हाट जीता था. उस समय निर्मल दुबे ने 30.50 लाख की बोली तक संघर्ष किया था.
हावड़ा हाट: सीमावर्ती राज्यों का बड़ा व्यापारिक केंद्र
हावड़ा हाट कपड़ों और अन्य वस्तुओं की दुकानों के लिए प्रसिद्ध है. झारखंड, बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. यह हाट क्षेत्र के व्यापारिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।