उदित वाणी, जमशेदपुर: रविवार को गायत्री शक्तिपीठ, गोलपहाड़ी जमशेदपुर से अखंड दीप कलश यात्रा का शुभारंभ शैफाली पांड्या द्वारा झंडा दिखाकर किया गया. शैफाली पांड्या शांतिकुंज हरिद्वार से विशेष रूप से आमंत्रित थीं. वह शांतिकुंज हरिद्वार के ट्रस्ट मंडल की सदस्य होने के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी हैं.
अखंड दीप यात्रा का उद्देश्य
गायत्री शक्तिपीठ द्वारा प्रारंभ की गई यह यात्रा 99 साल पहले शांतिकुंज हरिद्वार में स्थापित अखंड दीप से जुड़ी हुई है. 2026 में इस दीप की शताब्दी मनाई जाएगी, और इस यात्रा का उद्देश्य झारखंड के प्रत्येक गांव तक परमपूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य और वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के विचारों को पहुंचाना है. यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में देवत्व का संस्कार भरना, सभ्य और उन्नत समाज की स्थापना करना, और समाज की कटुता को समाप्त कर भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना है.
कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान
इस कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार ट्रस्ट टाटानगर के तत्वावधान में मुख्य ट्रस्टी प्रभाकर राव की देखरेख में किया गया. सहायक मुख्य ट्रस्टी सुरेश लाल, अपजोन प्रतिनिधि दलिया भट्टाचार्जी और गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े सभी परिजनों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.
समन्वय समिति और गांवों में पहुंचने की योजना
अखंड दीप कलश यात्रा के संचालन के लिए समूचे जिले में समन्वय समितियां बनाई गई हैं. प्रत्येक प्रखंड में 18 परिजनों की सहायता से यह यात्रा गांव-गांव पहुंचेगी. यात्रा के दौरान हर व्यक्ति को गायत्री परिवार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. गायत्री परिवार के परिजन का यह विश्वास है कि गुरुजी की कृपा से यह कार्य सफल होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।