उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कारा सुरक्षा एवं उत्पाद विभाग की समीक्षा की. इस बैठक में घाघीडीह कारा, साकची कारा और घाटशिला उप कारा में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सेल, अस्पताल, वॉच टावर, पेयजल आपूर्ति जैसी आधारभूत सुविधाओं की मरम्मति और जीर्णोद्धार कार्यों की भी चर्चा की गई.
कारागार की क्षमता वृद्धि पर चर्चा
बैठक में कारागार की क्षमता वृद्धि पर विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए कारा के आसपास स्थित रैयती जमीन के अधिग्रहण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा रेलवे स्टेशन कोर्ट के प्रस्ताव को भी तैयार करने का निर्देश दिया गया.
पेयजल समस्या का स्थायी समाधान
घाघीडीह कारा में पेयजल की स्थायी समस्या के समाधान के लिए पीएचईडी को बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से जोड़ने में आ रही अड़चन को मार्च से पहले दूर करने के निर्देश दिए गए. कैदियों के लिए पेंटिंग (सोहराई) प्रशिक्षण और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने पर भी विचार किया गया.
सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के निर्देश
सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जेल में 4-जी और 5-जी जैमर लगाने, वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराने, वॉच टॉवर में पर्याप्त सुरक्षाबलों की तैनाती, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. सिक्योरिटी ऑडिट के तहत प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को नियमित अंतराल पर सभी कारा, उप कारा, बाल सुधार गृह, अस्पतालों के कैदी वार्ड और कोर्ट हाजत का औचक निरीक्षण करने तथा रेड करने का निर्देश भी दिया गया. अनाधिकृत रूप से जेल और आवासीय परिसर के आसपास अड्डाबाजी या अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. प्रभावी कार्रवाई के लिए सूचनातंत्र को मजबूत करने पर भी बल दिया गया.
उत्पाद विभाग की जांच और कार्रवाई
उत्पाद विभाग को बार, दुकान और डीलरों की जांच, नकली शराब कारोबारी के खिलाफ रेड करने और उनकी शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिले में सभी बार की समय सारणी के नियम एवं कायदों की जांच करने का भी निर्देश दिया गया. बार संचालकों का वन टाइम्स लाइसेंस भी जांचने के लिए कहा गया. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम घाटशिला सुनिल चंद्रा, डीएसपी, जेल अधीक्षक और उत्पाद विभाग के अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।