उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर में जनवरी माह के पहले शुक्रवार को एक विशेष धार्मिक आयोजन किया गया. इस आयोजन का नेतृत्व न्युमार्केट हनुमान मंदिर टेल्को की महिलाओं द्वारा किया गया. मंदिर कमेटी की अध्यक्ष मंजू सिंह के मार्गदर्शन में दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हुआ. इस वर्ष इस आयोजन को विशेष रूप से मनाया गया, क्योंकि यह 25 वां साल था, जब इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा था.
आध्यात्मिक महत्व और महिला सहभागिता
सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ के इस पावन अवसर पर कृष्णा मंदिर कमिटी ने भव्य स्वागत किया. धार्मिक अनुष्ठान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस अवसर पर मंजू सिंह, मायाशर्मा, अंजू पाण्डे, मीना सिन्हा, निर्मला दुबे, मंजू ठाकुर, किश्मती, गुनिशा, सरोज पाण्डे, रानी सिंह सहित कई प्रतिष्ठित महिलाएँ उपस्थित थीं.
धार्मिक आयोजन का सकारात्मक प्रभाव
इस आयोजन ने मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया और सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर इस धार्मिक क्रिया का लाभ लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।