उदित वाणी, चांडिल: स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित जयदा मंदिर के समीप मकर संक्रांति के अवसर पर शुरू होने वाले पांच दिवसीय टुसू मेले की तैयारी को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई.
श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान
अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) विकास कुमार राय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेले में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मंदिर में पूजा-पाठ और जल चढ़ाने के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक टीम चौकसी से तैनात रहेगी.
महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था
एसडीओ ने जानकारी दी कि मेले में खास तौर पर महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, मेला परिसर में स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी.
सुरक्षा और कानून व्यवस्था
मेले में किसी भी असामाजिक गतिविधि, जैसे चोरी, छिनतई और छेड़खानी की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा. मेला कमिटी और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था
पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान चिन्हित किया जाएगा ताकि मुख्य सड़कों और मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात बाधित न हो.
बैठक में प्रमुख लोगों की उपस्थिति
बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी, महंत केशवानंद सरस्वती, जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
यह बैठक प्रशासनिक तैयारी और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।