उदित वाणी, आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गनाईजेशन (इसरो) के स्थापना माह कार्यक्रम के तहत आगामी 11 जनवरी को एक महत्वपूर्ण उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास तथा उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
उद्यमी सम्मेलन में लघु उद्योगों की समस्याओं पर चर्चा
इस सम्मेलन में लघु उद्योगों और औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर गहन मंथन होगा. सम्मेलन के दौरान इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की योजनाएं प्रस्तुत की जाएंगी. सम्मेलन का उद्देश्य उद्योग जगत को प्रोत्साहित करना और उसे समृद्धि की दिशा में मार्गदर्शन करना है.
इसरो कार्यसमिति की बैठक 28 दिसंबर को
इसरो कार्यसमिति की एक बैठक 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहेंगे, जिनमें हंसराज जैन, संदीप मिश्रा, विनय सिंह, सौरभ चौधरी, विकास गर्ग, मनोज कुमार, उत्तम कुमार, अवनीत मुरतेजा, ऋतुराज घोष और गौतम महापात्रा शामिल होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।