उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध अफीम की खेती नष्ट की गई. इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों के उत्पादन और तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करना था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम शामिल थी.
28.5 एकड़ भूमि पर कार्रवाई
चौका थाना क्षेत्र में इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (चांडिल) ने किया, जहां एसएसबी मतकमडीह की कंपनी और चौका थाना प्रभारी के सहयोग से ग्राम टूरू में करीब 12 एकड़ अफीम की खेती नष्ट की गई. इसके अलावा, दलभंगा थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी प्रभारी के नेतृत्व में चंपद गांव में 4.5 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट किया गया. खरसावां थाना क्षेत्र में रीडिंग पंचायत के चैतनपुर टोला में 5 एकड़ अफीम की खेती नष्ट की गई, और ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तहत ग्राम मतकमडीह में 7 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट की गई.
पुलिस की प्रतिबद्धता
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य अवैध अफीम की खेती को समाप्त करना और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखना था. पुलिस अधीक्षक ने इस सफल अभियान के लिए टीम की सराहना की और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया. पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को अवैध अफीम की खेती या मादक पदार्थों के उत्पादन में शामिल होने पर बख्शा नहीं जाएगा. जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।