उदितवाणी, आदित्यपुर: लघु उद्योग भारती (लउभा) की सरायकेला-खरसावां जिला कमिटी की बैठक आज आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में आयोजित की गई. बैठक में जियाडा द्वारा होल्डिंग टैक्स लगाने के प्रस्ताव पर विरोध जताया गया. इसके खिलाफ एसिया के साथ मिलकर राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया गया.
होल्डिंग टैक्स पर विरोध
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के समक्ष होल्डिंग टैक्स के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी. लउभा के सदस्य मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें इस मुद्दे पर वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उद्योगपतियों पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े.
उद्यमी सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन
बैठक में जनवरी माह में एक उद्यमी सम्मान सह मिलन समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा गया. इसमें राज्य के उद्योग मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा. यह समारोह उद्योग क्षेत्र के सभी प्रमुख लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास होगा.
सड़क, नाली और ट्रैफिक समस्याओं पर चर्चा
बैठक के दौरान जियाडा से संबंधित सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट और ट्रैफिक समस्याओं पर भी विचार किया गया. इन समस्याओं को शीघ्र हल करने के लिए संबंधित विभागों से संपर्क किया जाएगा.
एयरपोर्ट मुद्दे पर विचार-विमर्श
बैठक में एयरपोर्ट के विकास और उसकी सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई. इस विषय पर आगे की रणनीति तय करने के लिए विचार-विमर्श किया गया.
उपस्थित सदस्य
बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रमुख सदस्य विनोद शर्मा, स्वपन मजूमदार, विकास चन्द्रा, संजय शर्मा, नीलेश सेठ, उदय सिंह, ज्ञान जायसवाल, प्रदीप कुमार झा, मनोज सहाय और सैकत घोष सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।