उदित वाणी, जमशेदपुर: HDFC इर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को झारखंड सरकार ने रबी 2024 सीजन के लिए विभिन्न जिलों में बिरसा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (बी-पीएमएफबीवाई) लागू करने का अधिकृत किया है. यह योजना विशेष रूप से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, कोडरमा, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, साहेबगंज और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के ऋणी और गैर-ऋणी किसानों के लिए है.
बी-पीएमएफबीवाई योजना के तहत फसल बीमा का लाभ
इस योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार द्वारा अधिसूचित फसलों जैसे गेहूं, सरसों/रेपसीड, बंगाल ग्राम और आलू को बीमा कवरेज मिलेगा. इस योजना के लिए किसानों को 31 दिसंबर 2024 तक नामांकन करना होगा. योजना में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, अकाल, चक्रवात, तूफान, सैलाब, कीटों और बीमारियों से होने वाले फसल के नुकसान से सुरक्षा मिलेगी.
कृषि विभाग द्वारा फसल कटाई प्रयोग (सीसीई)
फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य सरकार ने योजना के तहत अधिसूचित क्षेत्रों में फसल कटाई प्रयोग (सीसीई) की व्यवस्था की है. इस योजना में बुआई से लेकर कटाई और कटाई के बाद तक हर चरण के जोखिमों के लिए बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा.
कैसे प्राप्त करें बीमा कवरेज
इस बीमा कवरेज का लाभ उठाने के लिए किसान अपने संबंधित जिले में स्थित बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या फिर अधिकृत एचडीएफसी इर्गो एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. सभी उत्पाद झारखंड सरकार के कृषि विभाग से स्वीकृत हैं. इसके अलावा, कृषि विभाग की वेबसाइट पर बीमा कवर की वैधता और अन्य जानकारी उपलब्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।