उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 7 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि एवं केतु ग्रह से सम्मिलित प्रभाव में आजीवन बने रहेंगे. आप कल्पनाशील एवं स्वतंत्र विचारों के व्यक्ति होंगे. आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी. आपके जीवन में आकस्मिक परिवर्तन कई बार होंगे. आपकी याद्दाश्त श्रेष्ठ होगी. प्रतिकूल परिस्थितियों में आप आत्मसंयम बनाये रख सकेंगे. आप बात ही बात में दूसरों के मन की बात जान लेंगे. आपका जन्मतिथि सम्पर्क उच्चस्तरीय होगा. आपको जनसम्पर्क का लाभ भी मिलेगा. आप समयानुसार अपने आपको ढाल लेंगे. आपसी सलाह के बावजूद आप जो भी निर्णय लेंगे वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होगा. आप एकान्त में रहना अधिक पसन्द करेंगे. आपकी रुचि संगीत में भी रहेगी. मौजमस्ती में आप अधिक समय नष्ट करेंगे. आपका कोई भी कार्य बाधापूर्वक सम्पन्न होगा. आप न तो किसी के अधीनस्थ रहेंगे और न ही कार्य करेंगे. जोखिम भरे कार्यों में भी आपका रुझान रहेगा. आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. जनकल्याण की भावना प्रबल हेगी. सुख-समृद्धि हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में गुलाबी रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. चाँदी का छल्ला कनिष्ठा अंगुली में पहनें तथा केतु यन्त्र धारण करें. अपने कार्य के प्रति किसी को ठेस न पहुँचाए. परोपकार की भावना अपनाएँ. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
हैरिस जयराज (Indian composer)
8 जनवरी, 1975
नुसरत जहां (Indian actress and Politician)
8 जनवरी, 1990
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ शं शनैश्चराय नम:
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 8, 17, 26
- अंक : 2, 4, 6, 7
- मास : जनवरी, अप्रैल एवं दिसम्बर
- वर्ष : 8, 17, 26, 35, 44, 53, 62, 71
- रंग : हरा, नीला, काला एवं भूरा
- जन्मरत्न : नीलम
- उपरत्न : नीली
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जनवरी से 20 फरवरी, 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।