उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 3 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि एवं बृहस्पति ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन रहेंगे. आप शालीन एवं स्वतन्त्र प्रवृत्ति के व्यक्ति होंगे. आपका व्यक्तित्व कोमल व परोपकारी होगा. किसी के समक्ष झुकना आपके लिए असहनीय होगा. आप सही समय का उपयोग करने में सक्षम होंगे. आपके विचार अस्थिर होंगे. इसी कारण आप एक ही स्थान पर ज्यादा देर नहीं टिक पायेंगे. आप किसी भी कार्य के बारे में सूक्ष्मता से जानना चाहेंगे. कभी-कभी स्वयं की प्रगति को देखकर आपमें अहं की भावना जागृत होगी. आप अपना कार्य करवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेंगे. धार्मिक-अध्यात्मिक कृत्यों में आपकी रुचि अधिक रहेगी. आप आशावादी दृष्टिकोण को महत्व देंगे. साहसिक कार्यों एवं संगीत में भी आपका रुझान रहेगा. आपमें ईष्र्या की भावना विद्यमान रहेगी. आपका गृहस्थ जीवन मधुर रहेगा. राजनैतिक एवं सामाजिक क्रियाकलापों में भी आप सक्रिय रहेंगे. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने ईष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. बृहस्पति ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. शुद्ध शाकाहारी जीवन व्यतीत करें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें. भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं-
नवनीत कौर (Indian actress and Politician)
3 जनवरी, 1986
जसवन्त सिंह (Indian politician)
3 जनवरी, 1938
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नम:
- व्रत : बृहस्पतिवार
- दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 3, 12, 21, 30
- अंक : 1, 7
- मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
- वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : पोखराज
- उपरत्न : सुनहला (गोल्डन टोपाज)
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।