उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 14 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बुध है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप आजीवन शनि एवं बुध ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे. आपका व्यक्तित्व विशाल एवं आकर्षक होगा. आपके जीवन मे सुख-दु:ख लाभ-हानि बने रहेंगे. आपको जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में कठिनाइयों के पश्चात ही सफलता प्राप्त होगी. आपमें अतीन्द्रिय ज्ञान की अद्भुत क्षमता रहेगी. आपके जीवन में आधुनिकता का समावेश रहेगा. आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रसन्न रखने में सक्षम होंगे. आप किसी के दबाव में नहीं रहना चाहेंगे. आप किसी भी कार्य को करने में पूर्व योजना बना कर ही उस कार्य को सम्पादित करेंगेे. कठिनाइयों के समय में आपके स्वजन व मित्र आपके लिए सहायता सिद्ध होंगे. आपके अपने जीवन में मनोरंजन एवं यात्रा का भरपूर अवसर मिलेगा. सेवा भावना आपमें प्रबल रहेगी. आप में त्वरित निर्णय लेने की अदभुत क्षमता होगी. कभी-कभी आप कई कार्य को एक साथ करने की कोशिश करेंगे. जिससे हानि भी संभव होगी. कला-सौन्दर्य-संगीत में आपका रुझान रहेगा. जीवन में प्रगति के लिए अपने इष्टदेवी-देवता की आराधना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. बुधवार के दिन हरे रंगों की वस्तुओं का दान भी करें. गाय को मीठी रोटी नियमित रूप से खिलावें. गो-सेवा नित्य करें. शुद्ध शाकाहार जीवन व्यतीत करें. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
नारायण कार्तिकेयन (Indian racecar driver)
14 जनवरी, 1977
अनाइका सोती (Indian actress)
14 जनवरी, 1993
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नम:
- व्रत : बुधवार
- दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 5, 14, 23
- अंक : 4, 6, 8
- मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
- रंग : सफेद एवं हरा
- जन्मरत्न : पन्ना
- उपरत्न : एक्वामैरीन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर मन्त्र :
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।