उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 12 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप आजीवन शनि एवं बृहस्पति ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे. आप उदार एवं बुद्धिमान व्यक्ति होंगे. आपका मस्तिष्क गतिशील रहेगा. किसी के समक्ष झुकाव आपके लिए असहनीय होगा. आपका आत्मविश्वास अटूट एवं दृढ़ होगा. आप हमेशा कुछ न कुछ करते रहेंगे. आप कोई भी कार्य स्वतन्त्र रूप से करेंगे. आप किसी का अहित नहीं सोचेंगे. आप कठोर अनुशासन को ज्यादा महत्व देंगे. आप अपने बातों या विचारों को सबके समक्ष कलात्मक व सुरुचिपूर्ण ढंग से प्रस्तुत करने में सक्षम होंगे. आप किसी भी कार्य को सूक्ष्मता से जानना चाहेंगे. राजनैतिक व सामाजिक क्रिया-कलापों में आपकी रुचि रहेगी. ग्रहस्थ जीवन मधुर रहेगा. साहसिक कार्यों में भी आपकी अभिरुचि रहेगी. आप जहाँ भी रहेंगे वहाँ का वातावरण अपने मनोनुकूल बना लेने में सक्षम होंगे. आप निजी स्वार्थ को अधिक महत्व देंगे. मौजमस्ती व स्वइच्छापूॢत हेतु आप अधिक व्यय करेंगे. ये व्यक्ति हानि पहुँचाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना बराबर करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. वृहस्पति ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनायें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
प्रियंका गांधी (Indian politician)
12 जनवरी, 1972
अरुण गोविल (Indian actor)
12 जनवरी, 1958
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नम:
- व्रत : बृहस्पतिवार
- दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 3, 12, 21, 30
- अंक : 1, 7
- मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
- वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : पोखराज
- उपरत्न : सुनहला (गोल्डन टोपाज)
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।