उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्म तारीख 1 दिसम्बर है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह सूर्य है. आपका जन्मांक ङ्क्षसह राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप आजीवन वृहस्पति एवं सूर्य ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंगे. आपका जीवन उथल-पुथल एवं संघर्षों से भरा रहेगा. आपका व्यक्तित्व सम्मोहक रहेगा. आप कोमल प्रवृत्ति के उदार व्यक्ति होंगे. स्वार्थ गुण आपमें विशेष रूप से विद्यमान रहेगा. आप अगर एक बार किसी कार्य के लिए ना कर देंगे तो उस पर अन्त तक कायम रहेंगे. आत्मिक शान्ति के लिए अपने जीवन में अनेकों परिवर्तन करेंगे. राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में विशेष रुचि रहेगी. आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी. आप जो भी कहेंगे स्पष्ट रूप से कहेंगे. कभी-कभी आप अधिक उतावलेपन की स्थिति में अपना नुकसान कर लेंगे. आपके ऊपर कितनी ही बड़ी जिम्मेदारी क्यों न सौंपी जाए उसे निभाने में आप सक्षम होंगे. आप अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. आप जिस किसी से भी एक बार मिल लेंगे. उससे हमेशा के लिए आपका सम्पर्क बन जायेगा. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट-देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमानुसार करें. अपने दैनिक जीवन में सुनहरा एवं नारंगी रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. लाल रंग की वस्तु का दान करें. लाल व में गेंहू, गुड़, लाल फूल, तांबे का टुकड़ा दक्षिणा सहित रविवार के दिन दान में देवें. सदाचार का पालन करें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. अङ्क्षहसा का पालन करें.
आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं-
नाना पाटेकर (Indian actor)
1 जनवरी, 1951
विद्या बालन (Indian actress)
1 जनवरी, 1979
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ घृणि: सूर्याय नम:
- व्रत : रविवार
- दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 1, 10, 19, 28
- अंक : 2, 4, 7
- मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73
- रंग : पीला, सुनहरा एवं नारंगी
- जन्मरत्न : माणिक्य
- उपरत्न : गार्नेट
- जड़ी : बेल की जड़
- दिशा : पूर्व
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।