उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा ग्राउंड में गुरुनानक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, मानगो द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य जनहित में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था.
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को परामर्श दिया और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया. इसमें जनरल फिजीशियन डॉ. आर. के. बर्णवाल और डॉ. करण सिंह, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जयदेव नंदी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. एन. कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार दिनकर, तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. साकिब एहसान शामिल थे.
मुफ्त जांच और दवाओं का वितरण
गुरुनानक हॉस्पिटल की ओर से मरीजों के लिए मुफ्त शुगर जांच, पी. एफ. टी. टेस्ट और दवाओं का वितरण किया गया. यह पहल जरूरतमंद मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी रही.
288 मरीजों को मिला लाभ
शिविर में कुल 288 मरीजों ने भाग लिया और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया. यह आयोजन स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक प्रयास साबित हुआ.
प्रबंधक
राजपाल सिंह
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।