उदित वाणी, चाईबासा: मनोहरपुर प्रखंड के गोपीपुर में ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू शामिल हुए.
खेल और विकास पर विधायक का संबोधन
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सारंडा के छोटानागरा क्षेत्र में ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विधायक निधि से जल्द ही एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, और पेयजल को सुदृढ़ करना अपनी प्राथमिकता बताया. विधायक ने आश्वासन दिया कि मनोहरपुर के हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा.
क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर जोर
मनोहरपुर के धानापाली में क्षतिग्रस्त पुल की स्थिति पर विधायक ने कहा कि इसके निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री से बातचीत हो चुकी है. यह क्षेत्र को पूर्ण रूप से विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
खिलाड़ियों को किया सम्मानित और प्रेरित
समापन समारोह में विधायक ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी. उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर दौड़, रिले रेस, साइकिल रेस आदि का आयोजन हुआ. विजेताओं को विधायक द्वारा पुरस्कृत किया गया.
प्रतिभागियों और अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, सुभाष नाग, श्यामधन पूर्ति, दीपक महतो, रामसिंह समद, नंदकिशोर महतो, कुलदीप कंडुलना, सीताराम गोप, रीना कुजूर, रतन तोपनो, तिला तिर्की और धनेश्वर महतो सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
खेल और विकास: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई उम्मीद
गोपीपुर में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता ने क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ विकास के नए द्वार खोलने की उम्मीद जगाई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।