उदित वाणी, आदित्यपुर: गम्हरिया स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बूज कुमार की अध्यक्षता में गांधी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य महात्मा गांधी की विचारधारा और उनके योगदान को याद करना था.
गांधी जी की विचारधारा आज भी प्रासंगिक
मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार झा उर्फ नट्टू झा ने कहा कि गांधी जी की विचारधारा आज भी उतनी हीं प्रासंगिक है, जितना आज से सौ वर्ष पहले थी. उन्होंने गांधी जी के संघर्ष और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई गांधी जी के बिना अधूरी होती. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
गांधी जी की अहिंसा नीति का प्रभाव
कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी की अहिंसा परमों धर्मः की नीति ने देशवासियों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. गांधी जी का यह संदेश आज भी हमें समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है.
साथ ही, इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें रामाशंकर पांडेय, जमील अशरफ बबन, राहुल यादव, टुकुन भंज, कुणाल राय, संदीप गोप, राजू रजक, गौरीशंकर राय, अनिल ठाकुर, दारा सिंह, रवि कुमार, विनय झा, अरुण पांडेय, सीमा चौधरी, कुंती देवी, रमेश सिंह चौहान, राजेश यादव, लखी विश्वास, मुन्नी तिऊ, प्रतिमा बारी, अवध कुशवाहा, दिनेश सिंह और विजय कुमार चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री खिरोद सरदार ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।