उदितवाणी, गम्हरिया: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित सातवाहिनी जुलुमताड़ के साईं कल्पना अपार्टमेंट में चोरों ने बीते बुधवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने पांच फ्लैटों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की. गुरुवार सुबह घटना का पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने फ्लैटों के ताले टूटे हुए देखे.
पुलिस की कार्रवाई और सीसीटीवी की जांच
घटना की सूचना पाकर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिन्हें खंगालकर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
लक्ष्य पर रहे खाली फ्लैट
मिली जानकारी के अनुसार, जिन फ्लैटों में चोरी हुई, उनके गृहस्वामी घर से बाहर थे. कुछ फ्लैट महीनों से बंद पड़े थे, जबकि कुछ हाल ही में खाली किए गए थे. चोरी की घटनाएं ए ब्लॉक के प्रथम और पांचवें फ्लोर, बी ब्लॉक और सी ब्लॉक में हुईं. चोरों ने रेकी के बाद फ्लैटों को निशाना बनाया और मौके का फायदा उठाकर लाखों की चोरी की.
फ्लैट मालिकों की वापसी का इंतजार
चोरी की सही मात्रा का पता फ्लैट मालिकों के लौटने के बाद ही चलेगा. पुलिस ने निवासियों से जल्द लौटने की अपील की है ताकि चोरी हुए सामान की सूची तैयार की जा सके.
निवासियों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद अपार्टमेंट के निवासियों में भय व्याप्त है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई और चोरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।