उदितवाणी, घाटशिला: गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी गांव के पास एनएच 18 फोरलेन पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें दो युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, ये युवक बैल को बचाने के प्रयास में बाइक से गिर पड़े.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद, दोनों युवकों को हाईवे पेट्रोल वाहन द्वारा अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लाया गया. अस्पताल में डॉ. आरएन टुडू ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. डॉ. टुडू ने बताया कि एक युवक प्रवीण महतो के कान और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें कुछ समय तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा और फिर स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें बेहतर इलाज की आवश्यकता है या नहीं. वहीं, दूसरे युवक गुरु पदों महतो को बाईं आंख और बाएं पैर पर गंभीर चोटें आई हैं. उनका भी प्राथमिक उपचार किया गया है.
घटना की जानकारी परिवार को दी गई
घायल गुरु पदों महतो ने घटना के बारे में बताया कि वह अपने जीजा प्रवीण महतो के घर, जो गुरमा गांव में है, से पायरागुड्डी जा रहे थे. रास्ते में खड़ियाकॉलोनी के पास अचानक एक बैल सड़क पर आ गया. उसे बचाने के प्रयास में दोनों युवक बाइक से गिर पड़े. इस हादसे की जानकारी परिवार वालों को दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।