उदितवाणी, आदित्यपुर: श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शुभारंभ हेतु आज ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस महायज्ञ की कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. ध्वजारोहण के लिए कुल 11 जोड़े संकल्प लेकर इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न करेंगे.
जल यात्रा के लिए कूपन तैयार, प्रचार जोरों पर
महायज्ञ के प्रचार-प्रसार के तहत सभी प्रमुख स्थानों पर बैनर लगाए जा रहे हैं. वहीं, जल यात्रा के लिए कूपन भी तैयार हो चुका है, जिसे श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा. आयोजन समिति ने महायज्ञ को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां तेज कर दी हैं.
बैठक में शामिल हुए समिति के सदस्य
बैठक में आयोजन से संबंधित योजनाओं और जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई. इस अवसर पर रविंद्र नाथ चौबे, शंभूनाथ सिंह, सुधीर सिंह, लखी नारायण ओझा, संजय तिवारी, प्रकाश मेहता, जितेंद्र सिंह, रमेश अग्रवाल, अनुराग सिंह, विनोद अग्रवाल, सुनील सिंह, अजय तिवारी, मिनी तिवारी, उदय शंकर, भरत सिंह, रमेश प्रसाद, और राजीव नयन पांडेय उपस्थित थे.
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एल. एन. ओझा ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।