उदित वाणी, जमशेदपुर: ईस्ट बंगाल एफसी सोमवार को शाम 7:30 बजे अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी से भिड़ेगी. आइलैंडर्स नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ 0-3 की हार से उबरने के लिए इस मुकाबले में उतरेंगे जबकि ईस्ट बंगाल एफसी अपने तीन मैचों के अपराजित सिलसिले को आगे बढ़ाने उतरेगी. उसने अपने पिछले छह मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है और अगले मुकाबले में गोल करके वो अपने सबसे लंबे सिलसिले की बराबरी करना चाहेगी. मुम्बई सिटी एफसी 13 मैचों में पांच जीत, पांच ड्रा और तीन हार से 20 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है. दूसरी ओर ईस्ट बंगाल एफसी 13 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और सात हार से 14 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है.
ईस्ट बंगाल की रक्षात्मक मजबूती
हिजाजी माहेर ने दिसम्बर 2024 में सबसे अधिक 31 क्लीयरेंस दर्ज किए हैं. ईस्ट बंगाल ने इस सीजन में रक्षात्मक रूप से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने मैचों के पहले हाफ में केवल आठ गोल खाए हैं. आइलैंडर्स अपने आईएसएल इतिहास में दूसरी बार लगातार तीन अवे क्लीन शीट हासिल करने उतरेंगे. आइलैंडर्स के कुल टचों का 23.8 फीसदी हिस्सा सेंटर-बैक जोड़ी मेहताब सिंह और टिरी के नाम है, जो टीम की डिफेंस से हमले बोलने की आदत को दर्शाता है.
“दिसंबर ने हमें माकूल परिणाम दिए”
रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड के स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन अपनी टीम के हालिया प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, “हमने साल का अच्छा अंत किया. दिसंबर ने हमें वांछित परिणाम दिए. इसलिए आगामी मैच से पहले हमारा आत्मविश्वास बहुत बढ़ा हुआ है.” उधर, आइलैंडर्स के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी ने बताया कि वह अगले मैच में अपनी टीम से क्या उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमें पहले मिनट से ही पूरी ऊर्जा के साथ खेलना होगा. तीव्रता की जरूरत है और हमें कल के मैच में पिछली गलतियों से बचना होगा.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।