उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड स्थित पुरियारा ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला ने 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत एक प्रभात फेरी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय लोगों को कानूनी अधिकारों और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना था.
पीएलवी शुभंकर महतो ने दिया मार्गदर्शन
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुरियारा के विद्यार्थियों और पीएलवी (पाराप्रोफेशनल लीगल वॉलंटियर) के साथ मिलकर यह प्रभात फेरी निकाली गई. कार्यक्रम के दौरान पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी बढ़ाना और सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत कराना है.
शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका भवानी रानी महतो, शिक्षक पूर्ण चन्द्र रजक, पीएलवी अंबुज गोप, साधन महतो और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. सभी ने मिलकर इस जागरूकता अभियान में भाग लिया और लोगों को लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।