उदितवाणी, पटमदा: बोड़ाम के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दिघी भूला की छऊ नृत्य टीम सोमवार को रांची रवाना हो गई. यहां उन्हें जेसीईआरटी परिसर में 15 दिनों का विशेष प्रशिक्षण मिलेगा. इस प्रशिक्षण के बाद, टीम के सदस्य दिल्ली में 3-4 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेने के लिए रवाना होंगे.
टीम के सदस्य और शिक्षक
छऊ नृत्य टीम में विद्यालय के छात्र भक्तरंजन महतो, आलोक सहिस, कर्ण महतो, प्रशांत कड़ा मुदी और विष्णु सहिस शामिल हैं. टीम के साथ शिक्षक निवारण महतो भी इस यात्रा पर जा रहे हैं. उन्हें राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन द्वारा दिल्ली जाने के लिए नियुक्त किया गया है.
प्रधानाध्यापक की शुभकामनाएं
विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने टीम को राज्य स्तरीय कला उत्सव के समान ही बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि टीम का उद्देश्य देश में प्रथम स्थान प्राप्त करना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।