उदित वाणी, जमशेदपुर: शुक्रवार को राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह अपने पूरे परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर मंगलकामना की. मंदिर पहुंचने पर उन्हें कड़ी सुरक्षा घेरे में प्रशासनिक भवन में लाया गया, जहां उनका स्वागत किया गया और उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को विधिवत संकल्प कराया गया.
पुजा और सम्मान का क्षण
संकल्प के बाद, हरिवंश नारायण सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्य मंदिर के गर्भ गृह में गए, जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. पूजा समाप्त होने के बाद, मंदिर प्रशासनिक भवन में श्राइन बोर्ड की ओर से मंदिर सहायक प्रभारी संतोष कुमार ने उन्हें बाबा पर चढ़े प्रसाद स्वरूप वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
मौजूद गणमान्य व्यक्ति और अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर डीएसओ नरेश रजक, लइजनिंग अधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त जिला उद्यान पदाधिकारी यशराज, मंदिर प्रबंधक रमेश कुमार परिहस्त, दिनेश मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।