उदितवाणी, चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल वन क्षेत्र के तुलग्राम से सटे घने जंगल में बाघ की उपस्थिति ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मंगलवार को ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने जंगल ले गए थे, तभी एक बाघ अचानक सामने आ गया. मवेशी इधर-उधर भागने लगे और इस दौरान बाघ ने एक बैल को मार डाला.
ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना में एक बछड़ा भी गायब है. लोगों को आशंका है कि बाघ ने उसे अपना शिकार बना लिया है.
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
12 वर्षीय सुमित महतो, जो उस समय मवेशियों को चराने गया था, ने बाघ को अपनी आंखों से देखने का दावा किया है. सुमित ने बताया कि वह पेड़ पर चढ़कर पत्ते तोड़ रहा था, जब उसने बाघ को बैल पर हमला करते हुए देखा.
वन विभाग की पुष्टि
वन विभाग के खूंटी क्षेत्र के प्रभारी सनातन रवानी ने बाघ की उपस्थिति की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में बाघ या तेंदुए द्वारा मवेशियों पर हमला कोई अफवाह नहीं, बल्कि सच्चाई है.
तकनीकी उपकरणों से निगरानी
बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जंगल में तकनीकी उपकरण लगाए गए हैं. जिस स्थान पर बाघ ने बैल को मारा था, उस मृत बैल को उसी स्थान पर छोड़ दिया गया है ताकि बाघ की गतिविधियों का पता लगाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।