उदित वाणी, चांडिल: चांडिल प्रखंड के टुईलुंग और कुकड़ू प्रखंड के चेकेगढ़िया में शनिवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों की भागीदारी ने क्षेत्र में खेल भावना को प्रोत्साहित किया.
विधायक का खिलाड़ियों से परिचय और प्रेरणा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है, जिसे सही मार्गदर्शन और मंच प्रदान करने की आवश्यकता है. खिलाड़ियों को एकाग्रता और आत्मविश्वास के साथ खेलने की प्रेरणा दी गई.
भविष्य की शुभकामनाएं
विधायक ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि यह अनुशासन और मानसिक मजबूती भी प्रदान करता है. उन्होंने क्षेत्रीय प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई.
उपस्थित गणमान्य और खेल प्रेमी
कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य चारुचांद किस्कु, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, दिलीप महतो, काबलु महतो, करण सिंह, इंद्रजीत महतो, कित्तीवास महतो, उपेन चंद्र महतो, निरंजन महतो, झूलन कुमार, गोपेश्वर कुम्हार, परेश महतो, हरे कृष्ण महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।