उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र के बड़ामचाटी गांव स्थित मिडिल स्कूल के समीप शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में माटियाबांधी पंचायत के कांटाबनी गांव निवासी सुगदा हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गए.
टाटा जाने की कोशिश में छूटी ट्रेन
जानकारी के अनुसार, सुगदा हांसदा अपने घर से टाटा जाने के लिए चाकुलिया स्टेशन ट्रेन पकड़ने आए थे. लेकिन ट्रेन छूटने के बाद वह घर लौट रहे थे. घर जाते समय सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई.
घायल युवक को ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी. एंबुलेंस के माध्यम से घायल सुगदा हांसदा को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत मुर्मू ने उनका प्राथमिक उपचार किया.
बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर
प्राथमिक उपचार के बाद सुगदा हांसदा को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. हादसे में दूसरा बाइक सवार आंशिक रूप से घायल हुआ, लेकिन वह घटनास्थल से भाग निकला.
सड़क सुरक्षा की चुनौती
इस घटना ने सड़क पर यातायात नियमों के पालन और सतर्कता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।