उदित वाणी, आदित्यपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण हुरिया ने आज आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन के ले-आउट, सुरक्षा व्यवस्था और सुधार की संभावनाओं का बारीकी से अध्ययन किया.
सुधार के लिए जल्द कार्रवाई का आश्वासन
निरीक्षण के बाद डीआरएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर आवश्यक सुधार जल्द लागू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
चक्रधरपुर मंडल में निरीक्षण अभियान
नए मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं. उनका उद्देश्य संचालन और यात्री सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित करना है.
जनता ने सराहा कदम
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के विकास और जन समस्याओं के समाधान के लिए डीआरएम के इस कदम की सराहना हो रही है. स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि इस निरीक्षण से स्टेशन पर जरूरी बदलाव देखने को मिलेंगे.
रेलवे प्रबंधन की इस सक्रियता से यात्रियों में सुधार को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।