उदित वाणी, बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के टिनी टोज विद्यालय के दोनों इकाइयों, ईचराशोल और मोहनपुर, में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में दोनों विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने खेलकूद के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और इसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया.
विद्यालय के संस्थापकों ने दी प्रेरणा
इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के संस्थापक विनय कृष्ण दास और निमिषा दास ने किया. उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया, ताकि बच्चों में टीम भावना, शारीरिक क्षमता और खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया जा सके.
शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी
प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सक्रिय रूप से शामिल हुए. भूपति पैड़ा, द्विगमय मिश्रा, सौरभ पातर, मामोनी जेना, दिपा साव, जबा मंडल, प्रिया साव, मधुमिता बटब्याल, संगीता बारिक, चिन्मयी नायक, प्रीती, नंदिनी, सुचंद्रा, मंजु, शेफाली और प्रदूती मैम जैसे शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।