उदित वाणी, बहरागोड़ा: रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष सुमन कल्याण मंडल, सचिव निर्मल कुमार दुबे और प्रधानाध्यापक अशोक पाल ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया.
उत्साही प्रतियोगिताएँ
इस अवसर पर बच्चों के बीच 100 मीटर दौड़, सेक रेस, खो-खो, वॉलीबॉल और एंट रेस जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. छोटे बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया.
शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा. दीपांकर साहू, देवरंजन सेनापति, शांतनु महाकुड़, मीनाक्षी जाना, सुजल दत्ता, अभिजीत मंडल, तपन कुमार कर, इला पात्र और सुदेशना दुबे सहित अन्य कर्मचारी पूरी निष्ठा से प्रतियोगिता के आयोजन में जुटे हुए हैं.
बच्चों और अभिभावकों का उत्साह
प्रतियोगिता के पहले दिन बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. खेलों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेल भावना और टीम वर्क का भी संचार कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।