उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना में हाल ही में योगदान देने वाले एसआई दिलसन बिरुआ का सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने बिरुआ को आदिवासी गमछा भेंटकर सम्मानित किया और क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया.
अवैध कारोबार पर उठाई आवाज़
बाबूराम सोरेन ने थाना प्रभारी को चांडिल थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध पत्थर खनन, देशी दारू निर्माण और बिक्री, अवैध स्क्रैप टाल और बालू के अवैध उठाव व परिवहन की जानकारी दी. उन्होंने इन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की, जिससे स्थानीय जनता को राहत मिल सके.
थाना प्रभारी का आश्वासन
थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने अवैध कारोबार को रोकने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. उन्होंने कहा, “चांडिल क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है और जल्द ही व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा.”
कार्यक्रम में शामिल सदस्य
इस अवसर पर सुनील मार्डी, बनमाली हांसदा और मनोहर बेसरा जैसे सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. उन्होंने भी अपनी सहमति जताई और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी का सहयोग करने का आश्वासन दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।