उदित वाणी, जमशेदपुर: घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन भले ही चुनाव में हार गए हों, लेकिन उनकी सेवा भावना में कोई कमी नहीं आई है. आज भी वह जादूगोड़ा कार्यालय में फरियादियों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं. प्रतिदिन यूसिल अस्पताल के सामने घाटशिला और पोटका क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बाबू लाल सोरेन के पास पहुंचते हैं.
समस्याओं का समाधान: आर्थिक से लेकर बुनियादी सुविधाएं
फरियादियों की बढ़ती हुई संख्या यह दर्शाती है कि लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बाबू लाल सोरेन पर भरोसा करते हैं. अधिकतर लोग आर्थिक समस्याओं के साथ-साथ बिजली, पानी और सड़क से संबंधित समस्याओं को लेकर आते हैं. बाबू लाल सोरेन इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं और यथासंभव समाधान प्रदान करने का प्रयास करते हैं.
श्राद्ध कर्म में मदद: सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन
सोमवार को कई लोगों ने अपने श्राद्ध कर्म से संबंधित मदद के लिए फरियाद रखी. बाबू लाल सोरेन ने उन्हें तय तिथि पर आमंत्रित करने का वादा किया और खाद्य सामग्री प्रदान करने का भी आश्वासन दिया.
फरियादियों की मदद में जुटे बाबू लाल सोरेन
केंदाडीह के बेना शोल निवासी लखी करुआ और कालिकापुर के निवासी सुबोध भक्त ने भी अपनी समस्याओं को लेकर भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन से संपर्क किया. उन्होंने अपनी परेशानियों को साझा किया और बाबू लाल सोरेन ने उनकी समस्याओं का समाधान किया, जिससे उन लोगों को राहत मिली.
संथाली भाषा दिवस पर बुलावा: बाबू लाल सोरेन का सामाजिक जुड़ाव
22 दिसंबर को कोड़ा शोल स्कूल में आयोजित संथाली भाषा दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन को आमंत्रित किया. बाबू लाल सोरेन ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हामी भरी है, जो उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता और समुदाय के प्रति उनके योगदान को और मजबूती प्रदान करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।