उदित वाणी, जमशेदपुर: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कल से तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव की शुरुआत होगी. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यह उत्सव पिछले वर्ष के भव्य आयोजन की स्मृतियों को ताजा करते हुए सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों से सराबोर होगा.
उत्सव का शुभारंभ: मुख्यमंत्री करेंगे अभिषेक
पहले दिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे.
इस दौरान, सोने-चांदी से कढ़ाई की गई पीतांबरी वस्त्र रामलला को पहनाए जाएंगे.
यह भव्य पीतांबरी वस्त्र दिल्ली में तैयार किया गया है और अयोध्या पहुंच चुका है.
पवित्र अभिषेक विधि: विशेष पूजा अनुष्ठान
पिछले वर्ष की विधि-विधान के अनुरूप, रामलला का अभिषेक पंचामृत और सरयू के जल से किया जाएगा.
अभिषेक पूजन के बाद, दोपहर 12:20 बजे आरती का आयोजन होगा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि इस अवसर पर केवल विशेष आमंत्रित लोग ही शामिल हो सकेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम: अंगद टीला में भव्य आयोजन
अंगद टीला पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 5,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि पिछले साल के आयोजन में शामिल न हो सके श्रद्धालु इस वर्ष उत्सव का हिस्सा बन सकें.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष निमंत्रण दिया गया है.
डिजिटल प्रसारण: हर घर पहुंचेगा उत्सव का आनंद
प्रतिष्ठा द्वादशी के सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण विभिन्न चैनलों, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, और फेसबुक पर किया जाएगा.
यह डिजिटल प्रसारण उत्सव को देश और दुनिया में बैठे राम भक्तों तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।