उदित वाणी, चांडिल: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के निर्देशानुसार सोमवार को सरायकेला की बाल कल्याण समिति ने बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया. इस अभियान के तहत चौका बाजार और चांडिल क्षेत्र में दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. टीम ने कुछ दुकानों पर बच्चों से मजदूरी कराते हुए पाया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी.
बच्चों को सौंपा गया अभिभावकों को
बाल कल्याण समिति ने बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंपते हुए मामले को दर्ज किया. समिति ने स्पष्ट किया कि बच्चों को शिक्षा और सही वातावरण देने की जिम्मेदारी समाज की है.
अभियान में सक्रिय भागीदारी
रेस्क्यू अभियान में बाल कल्याण समिति सरायकेला के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर और बीना रानी महतो, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय, डालसा के पीएलवी सुखरंजन कुमार, रसूनिया पंचायत के मुखिया विष्णु महतो, बिट्टू प्रजापति और चौका थाना पुलिस ने अहम भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।