उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक पर ट्रैफिक पुलिस और ऑटो चालकों के बीच तीखी बहस के बाद धक्का-मुक्की की घटना सामने आई. इस दौरान मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया, और लोग मूकदर्शक बने देखते रहे. बाद में मामला आदित्यपुर थाना पहुँचने पर शांत हुआ.
पार्किंग विवाद से शुरू हुई बहस
बताया जाता है कि आकाशवाणी चौक के पास पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस और ऑटो चालकों में कहासुनी हो गई. इसी दौरान हिटलर यादव और राजेश सिंह नामक दो ऑटो चालकों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया.
पुलिस ने की कार्रवाई, ऑटो चालकों को थाने लाया गया
स्थिति बिगड़ने पर टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुँचे और दोनों ऑटो चालकों को पकड़कर आदित्यपुर थाना ले गए. वहाँ पुलिस ने चालकों की जमकर फटकार लगाई. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी में बाधा डालने और वर्दी पर हाथ उठाने की शिकायत दर्ज कराई.
थाने में सुलझा मामला, माफीनामा लिखवाया गया
कुछ देर बाद ऑटो चालकों का समूह थाने पहुँचा और थाना प्रभारी से माफी मांगने की कोशिश की. शिक्षित बेरोजगार टेम्पो यूनियन के महासचिव और कांग्रेस नेता राणा सिंह ने भी प्रशासन से चालकों को माफ करने की गुहार लगाई. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने ऑटो चालकों से माफीनामा लिखवाकर मामला शांत किया.
आकाशवाणी चौक पर ऑटो चालकों का कब्जा
आकाशवाणी चौक पर ऑटो चालकों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुख्य मार्ग के दोनों ओर चालक अपने वाहन अनियमित तरीके से खड़ा करते हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है. ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों की अनदेखी करना आम हो गया है. यही नहीं, इनकी मनमानी के चलते सड़क दुर्घटनाएँ भी अक्सर होती रहती हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।