उदित वाणी, आदित्यपुर: कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश धारी ने चक्रधरपुर मंडल के नए मंडल रेल प्रबन्धक तरण हुरिया से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों की समस्याओं और उनकी जरूरतों को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने एक माँग पत्र सौंपते हुए स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की.
यात्रियों की समस्याओं का समाधान
श्री धारी ने यात्रियों के हित में माँग की कि आदित्यपुर जैसे महत्त्वपूर्ण स्टेशन पर ट्रेन ठहराव बढ़ाया जाए, ताकि स्थानीय यात्रियों को राहत मिल सके. उन्होंने इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई.
स्वागत और सम्मान
मुलाकात के दौरान सुरेश धारी ने मंडल रेल प्रबन्धक तरण हुरिया का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि नए प्रबन्धक के नेतृत्व में यात्रियों की लंबित समस्याओं का समाधान होगा.
आशा है कि इन माँगों पर जल्द निर्णय लेकर यात्रियों को राहत प्रदान की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।