उदित वाणी, आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक की पहल पर रेलवे कॉलोनी स्थित गाँधी नगर में लंबे समय से व्याप्त पानी की समस्या के समाधान हेतु एचवाईडीटी (हाइड्रोलिक बोरिंग) का कार्य आज से प्रारंभ हो गया. इसका शुभारंभ श्रीनिवास यादव और सुरेश धारी ने नारियल फोड़कर किया.
वर्षों से थी पानी की समस्या
गाँधी नगर के निवासियों को लंबे समय से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था. क्षेत्र में जल संकट के कारण स्थानीय लोगों को पीने और दैनिक जरूरतों के लिए पानी जुटाने में परेशानी हो रही थी.
प्रशासक की पहल से मिली राहत
स्थानीय निवासियों की शिकायत और पहल के बाद नगर निगम के प्रशासक ने इस समस्या का संज्ञान लिया और एचवाईडीटी बोरिंग मशीन को गाँधी नगर भेजा. आज से इस कार्य की शुरुआत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया
गाँधी नगर के निवासियों ने नगर निगम की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार प्रकट किया है. उनका कहना है कि इस पहल से अब क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर होगी और उन्हें राहत मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।