उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित बीको मोड़ गैरेज के पास झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद हुआ है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत अत्यधिक नशे के कारण गिरने या चोट लगने से हुई होगी. हालांकि, मौत के सही कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
मृतक की पहचान पर अब तक नहीं हुआ खुलासा
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन शव की पहचान को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
बीको मोड़ के पास था युवक
बताया जा रहा है कि मृतक युवक को सोमवार दोपहर लगभग दो बजे के आसपास बीको मोड़ के आस-पास देखा गया था. फिलहाल पुलिस घटनास्थल से जुटाए गए सुरागों के आधार पर जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।