उदितवाणी, आदित्यपुर: आदित्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के छात्र अमित कुमार यादव का चयन कुवैत की एक प्रमुख कॉन्ट्रैक्टर कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर हुआ है. इस प्रतिष्ठित कंपनी में उन्हें एक लाख रुपये मासिक सैलरी प्राप्त होगी.
संस्थान द्वारा बधाई का अवसर
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. बी. कुमार ने अमित के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी. इस मौके पर उप निदेशक सुजय कुमार, प्रियंका कुमार, विप्लव शुक्ला और राजेश कुमार भी उपस्थित थे.
अंतरराष्ट्रीय अवसरों की ओर कदम
अमित का यह चयन आदित्या इंस्टीट्यूट के छात्रों की कड़ी मेहनत और संस्थान की उच्च शिक्षा के परिणामस्वरूप हुआ है. यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण है, और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।