उदितवाणी, चांडिल: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चांडिल, नीमडीह और कुकड़ू प्रखंड में 8 सड़कों का शिलान्यास शनिवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया.
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा. ग्रामीणों को यातायात में सुगमता होगी और यह सुदृढ़ीकरण कार्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मददगार साबित होगा.
किन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण?
विधायक ने विभिन्न प्रखंडों में कुल 8 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसमें शामिल हैं:
- कुकड़ू प्रखंड
- कारकीडीह पुल से रेलवे लाइन तक (3.20 किमी).
- जानुम से पलाशडीह तक (1.84 किमी).
- आरईओ रोड से चौड़ा ग्राम होते हुए सोभा नदी तक (2.0 किमी).
- सितु बड़ालापांग पथ से बाकारकुड़ी तक (2.93 किमी).
- नीमडीह प्रखंड
- झिमरी निर्मल महतो चौक से बलराम महतो के घर तक (1.67 किमी).
- चांडिल प्रखंड
- एनएच 32 से कंगलाटांड तक (4.3 किमी).
- पीडब्ल्यूडी मेन रोड से डोबो गांव तक (1.65 किमी).
- काठजोर से कदमझोर तक (5.92 किमी).
कुल लागत और संभावित लाभ
इन सड़कों के निर्माण पर कुल 12 करोड़ 91 लाख 75 हजार 200 रुपये खर्च होंगे. यह परियोजना क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाएगी. विधायक ने कहा कि यह सड़कों का निर्माण ग्रामीण इलाकों में यातायात और संपर्क व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा.
कार्यक्रम में मौजूद रहे अनेक नेता और कार्यकर्ता
शिलान्यास समारोह में झामुमो के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इनमें ओम प्रकाश लायक, काबलु महतो, इंद्रजीत महतो, कृष्णा किशोर महतो, सपन महतो, कित्तीवास महतो, हरिदास महतो, संतोष किस्कू, पशुपति महतो, सचिन गोप, सचिन महतो, हरेकृष्ण सिंह सरदार और अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।